Loading...

About Us


संगठन के विचार - आज के परिवेश में मानवाअधिकारों के उलंघन पर काबू पाने के लिए, मात्र एक ही प्रबल रास्ता है। वो ये है की मानवाधिकार संवैधानिक सुरक्षा संघ द्वारा रचित रहस्य के नियमों को उनके अनुसंधान, संसोधन, विद्वता, ज्ञान, सूझ-बूझ और प्रयोग के द्वारा जान लेना। आज के दौर में भ्रष्टाचार, गुंडई और दबंगई के आगे सच खामोश और झूठ हावी हो गया है। परंतु ऐसे कठिन दौर में भी गरीब, मजलूम, असहायों के सामाजिक, मौलिक, तथा संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन के जाबांज सिपाही तठस्तता के साथ निडर होकर गुंडागर्दी, दबंगई, तथा भ्रष्टाचारियों पर कानून की नकेल लगाने में सफल हो रहे है। विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन परिवार के रूप में फैले अनगिनत परिजन समय की विषमता को समझते हुए इस संधिकाल में पृर्ण ऊर्जा के साथ बढ़-चढ़कर समय व साधन से निर्मित होकर मानवता की सेवा के लिए सब कुछ अर्पित करने के लिए समर्पित है। आइए एक जुट होकर विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन के विराट परिवार का सदस्य बनकर मानव अधिकारों की रक्षा करते हुए पीड़ितों को वैधानिक व कानूनी तरीके से न्याय दिलाकर भारतीय समाज मे अपनी एक अलग प्रतिष्ठा कायम करें। और संस्था के संदेशों एवं कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचाएं जिससे जन-जन के जीवन में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आये। साथियों राह संघर्ष की जो चलता है
सच मे वही ही संसार को बदलता है
जो काली रातों से जंग जीत जाता है
सुबह सूरज बनकर वहीं निकलता है
फिर किरण चाहे सुर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है।
राष्ट्रीय चेयरमैन/अध्यक्ष विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन।

whats-icon WhatsApp मानवाधिकार शपथ पत्र आपकी समस्या दर्ज करें Donate